वेज भुरजी (Mixed Veg Bhurji Recipe)

Mixed Veg Bhurji Recipe

सर्दियों की आहट के साथ ही बाजार में एकदम ताजी सब्जियां भी मिलने लगतीं हैं. ताजे मटर गोभी, बन्द गोभी व अन्य हरी सब्जियों से बना वेज भुरजी (Mixed Veg Bhurji) आपको और आपके परिवार को बहुत पसन्द आयेगा.

Read : Mixed Veg Bhurji Recipe in English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Mixed Veg Bhurji

  • फूल गोभी - 1 - 400 ग्राम (2 कप कद्दूकस किया)
  • पत्ता गोभी - 1 छोटा या 200 ग्राम (1 कप कद्दूकस किया)
  • हरी मटर - एक कप छिली हुई
  • शिमला मिर्च - 2
  • पनीर - 200 ग्राम ( एक कप कद्दूकस किया हुआ)
  • टमाटर - 2-3 (मीडियम आकार के)
  • हरी मिर्च - 1 - 2
  • अदरक - एक इंच का लम्बा टुकड़ा
  • दही - आधा कप (100 ग्राम)
  • तेल - 4 टेबल स्पून
  • जीरा - आधा छोटी चम्मच
  • साबूत मसाले - (10 कालीमिर्च, 4 लोंग और 2 बड़ी इलाइची छिली हुई, छोटा एक टुकड़ा दाल चीनी)
  • हल्दी पाउडर - आधा छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम (यदि आप चाहैं)
  • नमक - डेड़ छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
  • काजू - 12 - 15 ( एक काजू को 4-5 टुकड़े करते हुये काट लीजिये)
  • किशमिश - 20- 25
  • हरा धनियां - एक टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

विधि - How to make Mixed Veg Bhurji
फूल गोभी को साफ कीजिये और बड़े टुकड़े में काट कर नमक के गरम पानी में 5 मिनिट के लिये डाल कर रख दीजिये. पानी से गोभी के टुकड़ो को निकालिये, साफ पानी से 2 बार धोइये और कद्दुकस या फूडप्रोसेसर से बारीक काट लीजिये.

पत्ता गोभी को धो कर कद्दूकस कर लीजिये य़ा फूड प्रोसेसर में या चाकू से एकदम बारीक बारीक कतर लीजिये.

मटर के दाने धो लीजिये. शिमला मिर्च धोकर बारीक काट लीजिये.

टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को बारीक पीस लीजिये. टमाटर को दही डाल कर एक बार मिक्सर को फिर से चला दीजिये ताकि वह टमाटर के मसाले में अच्छी तरह मिक्स हो जाय. साबूत मसाले दरादरा कूट लीजिये.
How to make Mixed Vegetable Bhurji
कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में छिले हुये हरे मटर डाल कर, तल कर प्लेट में निकाल लीजिये. बचे हुये गरम तेल में कटे पत्ता गोभी और शिमला मिर्च कर 2-3 मिनिट फ्राई करके इन्हैं भी प्लेट में निकाल कर रख लीजिये.

कढ़ाई में बचा हुआ 2 टेबल स्पून डालिये, तेल में जीरा डाल कर ब्राउन होने तक भूनिये, दरदरे किये मसाले डालिये, हल्का सा भूनिये, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर डालिये और अब पिसा हुआ मसाला डालिये. मसाले को चमचे से चला चला कर तब तक भूनिये जब तक मसाले पर तेल न तैरने लगे.

भुने मसाले में कद्दूकस किया गया फूल गोभी डालिये, मिलाइये और ढककर, धीमी आग पर 2 मिनिट पका लीजिये. ढक्कन खोलिये, सब्जी में मटर, पत्ता गोभी , शिमला मिर्च और कद्दूकस किया हुआ पनीर डाल कर मिलाइये. नमक, काजू, किशमिश और आधा हरा धनियां डालकर मिलाइये. सब्जी 5 मिनिट तक या अच्छी तरह सब्जी से पानी सूखने तक चमचे से चलाते हुये भूनिये. गरमा गरम स्वादिष्ट वेज भुरजी तैयार है.

वेज भुरजी (Mixed Veg Bhurji) प्याले में निकालिये और चपाती, परांठा या चावल किसी के साथ खाइये.

दूसरे तरीके से

ये सब्जियां (गोभी, पत्ता गोभी, मटर, शिमला मिर्च छोटे छोटे टुकड़ों में काटे हुये) हम माइक्रोवेव में प्याले में ढककर 3-4 मिनिट तक पका लें और कढ़ाई में भुने मसाले में सब्जी,नमक, लालमिर्च और हरा धनियां डालकर मिलायें, सब्जी को 3-4 मिनिट तक चमचे से चला चला कर भून कर पकालें. इस तरह भी वेज भुरजी बड़ा ही स्वादिष्ट बनता है.

और भी बेहतर भुरजी बनाने के लिये आप  की मनपसन्द सब्जी यदि छूट गई हो तो इसमें शामिल कर लें और नापसन्द सब्जी यदि इस लिस्ट में हो तो हटा दें. 

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 27 January, 2019 03:08:46 AM Aruna kakus

    Iska video plz

    • 28 January, 2019 02:47:49 AM NishaMadhulika

      Aruna kakus जी, जल्द ही इसका विडियो अपलोड करेंगे.

  2. 17 June, 2015 03:58:57 AM ahishek yadav

    hello mem, i am big fen of you i asked you someting for make the grevy, i asked you that how to make a white greavy for panner sabji.........

  3. 30 April, 2015 04:59:11 AM Nisha

    Hi nisha ji..i jst love ur recipes. All ur recipes are amazing n ur explaination is very easy to understand. Ur website is very very impressive. Thanks a lot n all the best :-)
    निशा:
    निशा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  4. 16 January, 2013 10:19:06 AM prabha

    Hello madam....All ur recipes are wonderful....that too curry dal recipes are really helping me out......Pls post this recipe in english as i dono hindi....
    निशा: प्रभा, मेरी ज्यादातर रैसिपी इंगलिश में उपलब्ध हैं, वेबसाइट के होम पेज पर लेफ्ट में बोक्स में लिखे हुये see our recipe in English click here, इस पर क्लिक करके आप हमारी इंगलिश रैसिपी पर पहुंच जायेंगे, प्लीज सी दैट.

  5. 07 January, 2013 11:04:42 PM bindu ramola

    i love and enjoy your recepies nisha ji my family enjoy them ,how i can make pizza sauce at home ,thanks.
    निशा: पिज्जा सास की रैसिपी का वीडियो तो मेरे चैनल पर उपलब्ध है, वेबसाइट पर रैसिपी भी लिखकर जल्दी ही डाल दूंगी.

  6. 06 November, 2012 11:20:01 AM chetali

    Good Morning Nisha Ji, I love all d recepies posted by you. all d recepies are amazing. you are amazing in making wonderful dishes with the simple things available in home. Thanks a lot. Keep sharing your receipes with us.
    निशा: चेताली, बहुत बहुत धन्यवाद.

  7. 05 September, 2012 06:22:31 PM vineeta

    happy teachers day nisha ji :)khana banane ke maamle me meri guru ap hi hain. bht kuch seekha apse. thnx a lot :)
    निशा:
    विनीता, धन्यवाद.

  8. 13 August, 2011 06:44:15 PM punter

    i want to know how to make mix veg with lots of mirch in it jaisa party mei banaya jata hai can you please tell me.

  9. 21 February, 2011 12:58:42 PM neha jain

    hi nisha ji i love recipie plz share bakery recipies