टोफू – How to make Tofu – Making Soy Paneer at Home
- Nisha Madhulika |
- 3,70,516 times read
टोफू दिखने में पनीर जैसा होता है लेकिन इसका अपना अलग स्वाद होता है. टोफू से सब्जिया. पुलाव, कटलेट्स वगैरह बहुत स्वादिष्ट बनते हैं.
हमारी स्वादग्रंथियां अभी टोफू के स्वाद से अपरिचित है. पहली बार इसका स्वाद आपको थोड़ा अलग लगेगा. लेकिन पांच छह बार खाने के बाद इसे बार बार खाना चाहेंगे. आईये आज सोयादूध से टोफू बनायें.
- Read this recipe in English - How to make Tofu at home
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Tofu (Soy Paneer)
- सोयाबीन दूध - 2 लीटर
- टाटरी (Citric Acid) - दो चने के बराबर या 2-3 नीबू
विधि - How to make Tofu at home.
दूध को फाड़ने के लिये कैलसियम सल्फेट की आवश्यकता होती है बाजार में फूड ग्रेड का कैल्सियम सल्फेट आसानी से नहीं मिलता इसलिये हम सोयामिल्क से टोफू बनाने के लिये टाटरी (Citric Acid) या नीबू का प्रयोग करते हैं. इससे बना टोफू एकदम नरम और स्वादिष्ट होता है.
400 ग्राम टोफू बनाने के लिये 2 लीटर सोयाबीन के दूध की आवश्यकता होती है. घर पर सोयाबीन का दूध बनाने की विधि यहां पढिये "सोयबीन का दूध बनायें - Make Soymilk at Home"
सोयमिल्क उबल जाय तो तो इसे आग से नीचे उतार लीजिये.
टाटरी को कूट कर 1/4 कप गुनगुने पानी मै डालकर घोल लीजिये. तब तक सोयमिल्क (Soymilk) का तापमान टोफू बनाने के तापमान (70- 80 डिग्री) पर आ चुका होता है.
टाटरी का पानी थोड़ा थोड़ा दूध में डालिये और चमचे को चला कर मिला दीजिये, चमचे को दूध में ज्यादा मत घुमाइये, जैसे ही दूध फटना शुरू हो जाय, टाटरी का पानी या नीबू का रस डालना बन्द कर दीजिये. दूध अपने आप 10-15 मिनिट के अन्दर फटकर (coagulate) हो कर पानी से अलग होने लगता है. यदि अभी दूध अच्छी तरह नहीं फटा तो थोड़ा और टाटरी सोल्यूसन डाला जा सकता है. इस फटे दूध को तुरन्त छान लेंगे. अगर इस दूध को हम अधिक देर तक इसी अवस्था में छोड़कर रखेंगे तो टोफू मुलायम नहीं बनेगा.
दूध और पानी अलग हो जायं तब चलनी किसी बर्तन के ऊपर रखकर साफ अच्छा मजबूत कपड़ा गीला करके चलनी के ऊपर बिछाइये और फाड़े गये दूध को कपड़े के ऊपर डालिये. दूध से पानी निकल कर कपड़े के नीचे पहुंच जाता है और टोफू कपड़े के ऊपर रह जाता है.
टोफू को कपड़े में बांध कर पानी को निकाल दीजिये, अब और अधिक पानी निकालने के लिये कपड़े में बधे टोफू को किसी भारी चीज से दबा कर रख दीजिये.
बहुत ही अच्छा और मुलायम टोफू 30-40 मिनट के बाद कपड़े के अन्दर जमा हुआ मिला जायेगा, इस टोफू से आप सब्जियां बनायें या थोड़ा सा तेल डालकर नानस्टिक कढ़ाई में सेक कर मसाला छिड़क कर बच्चों को खाने दीजिये, ये टोफू तो खाने में पनीर से भी अधिक स्वादिष्ट लगता है.
अगर आप टोफू (Tofu) को अभी काम में ला रहे हैं तब तो ठीक है, अगर आप इसे रखना चाहते हैं तो पीने के पानी में डुबा कर फ्रिज में रखिये. रोजाना पानी बदल दीजिये. आप ये टोफू इस तरह 7 दिन तक स्तेमाल कर सकते हैं.
How to make Tofu video
Tags
Categories
Please rate this recipe:
https://everynewsnow.in/how-soy-cheese-made-how-to-make-soya-paneer-in-hindi/885/
Nice informationthanks
Bhagchand जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Nisha ji tufu banane k baad , kapre se chhannne k baad chhana hua Pani koi use me as Sakta hy kya, ya hame wo fekna hoga.
टोफू में बहुत ज्यादा इस्मैल आता है जो एक बार खरीद कर खा लेते हैं दोबारा इसको नहीं खरीदे इसका हम प्लांट लगाए हैं महाराजगंज उत्तर प्रदेश बहुत परेशान है इसका गंध नहीं जाता इसका गंध कैसे जाएगा कृपया बताने का कष्ट करें
राम राम जी। इस तरह टोफू बनाने के बाद में टोफू को रंग कसा होगा। मिल्क पनीर के जैसा या कुछ अलग। अगर अलग होगा क्या हम उस को मिल्क पनीर के जैसा सफेद बना सकते है। अगर बना सकते है तो कृपया कर के क्या डालना होगा ।
नमस्कार हमें सोया टोफू का प्लांट लेना है इसके लिए कहां संपर्क करें
नीतू जी, माफ कीजिएगा मुझे इस के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
सोयाबीन कि महक रह जाती है
firoz , सोया की स्मैल तो रहती है, लेकिन जब आप इसे खाना शुरू कर देते हैं तो वह ज्यादा पता नहीं चलती.