आलू सूजी फिंगर्स | Crispy Potato Fingers | Potato Rava Fingers Recipe

फटाफट बन जाने वाला एकदम नया और बेहतरीन क्रिस्पी स्नैक्स- आलू सूजी फिंगर्स, चाय की चुस्कियों या कॉफी के साथ इसके उम्दा स्वाद का लुत्फ उठाइए.

Read- Crispy Potato Fingers | Potato Rava Fingers Recipe

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Potato Rava Fingers Recipe

  • सूजी - ½ कप (90 ग्राम)
  • उबले हुए आलू - 4 (300 ग्राम) 
  • हरा धनिया - ½ कप (बारीक कटा हुआ) 
  • हरी मिर्च - 5 - 6 (बारीक कटी हुई)
  • नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार 
  • तेल - तलने के लिए

विधि - How to make Crispy Potato Fingers

बरतन में आधा कप पानी डालकर गरम करने रखिए. इसमें 1 छोटी चम्मच तेल डाल दीजिए और पानी को गरम होने दीजिए. पानी में उबाल आने पर गैस बंद कर दीजिए और सूजी को पानी में डालकर मिक्स कर दीजिए. सूजी को 2-3 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए.

उबले हुए आलू को छीलकर कद्दूकस कर लीजिए.

एक बड़े प्याले में सूजी निकाल लीजिए और सूजी को चम्मच से अच्छे से दबाते हुए थोड़ी नरम कर लीजिए. इसमें कद्दूकस किए हुए आलू डाल दीजिए. साथ में नमक, बारीक कटी हरी मिर्च और बारीक कटा हरा धनिया डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलाते हुए मिक्स कर लीजिए.

आलू सूजी फिंगर्स बनाने के लिए कढ़ाही में तेल गरम होने के लिए रख दीजिए. इन्हें तलने के लिए मीडियम-तेज गरम तेल की आवश्यकता होती है. हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर मिश्रण को अच्छे से मसलकर आटे जैसा लगाकर तैयार कर लीजिए. इसमें से थोड़ा मिश्रण तोड़कर हाथों से लम्बाई में शेप देते हुए रोल कर लीजिए.

तेल गरम होने पर एक एक करते हुए आलू फिंगर को तेल में डाल दीजिए. सारे आलू फिंगर्स एक साथ नहीं डालने हैं. एक साथ डालने पर ये आपस में चिपक जाते हैं. जैसे जैसे एक-एक आलू फिंगर्स सिकते जाए दूसरे आलू फिंगर्स डाल दीजिए और सिके आलू फिंगर्स को कढ़ाही से निकालकर प्लेट में रखते जाएं. सारे आलू फिंगर्स इसी तरह बनाकर तलकर तैयार कर लीजिए.

आलू सूजी फिंगर्स को अपनी मनपसंद चटनी या सॉस के साथ सर्व कीजिए.

सुझाव

  • इन्हें ओर ज्यादा स्पाइसी बनाने के लिए आप इनके ऊपर से चाट मसाला छिड़क सकते हैं. 
  • आलू क्रिस्पी फिंगर तलने के लिए एक साथ कढ़ाही में नहीं डालें. ऐसा करने से ये आपस में चिपक जाएंगे और उन्हें अलग करना थोड़ा मुश्किल होगा. धीरे धीरे एक-एक करके ही इन्हें गरम तेल में डालते जाएं.

Crispy Potato Fingers | आलू सूजी फिंगर्स | Potato Rava Fingers Recipe

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 19 March, 2020 01:04:04 AM Raju

    New recipies chiken curry spicy

  2. 10 March, 2020 11:53:15 PM pamela anwer

    fabulously yummy and look doable... will definitely try...

  3. 18 December, 2018 04:09:14 AM ANKITA

    fry karne ke bjaye hum ise appam pan me bana skate he nishaji??

  4. 13 December, 2018 02:40:49 AM Manju Yadav

    Wow

    • 13 December, 2018 02:51:16 AM NishaMadhulika

      बहुत बहुत धन्यवाद Manju Yadav

  5. 13 November, 2018 07:06:09 AM Meenu

    Super mam I like your all recipie

    • 13 November, 2018 11:16:37 PM NishaMadhulika

      Meenu जी, आपके इस प्यार और सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार.

  6. 22 October, 2018 06:24:15 AM Ravi

    Nice

    • 23 October, 2018 02:19:00 AM NishaMadhulika

      बहुत बहुत धन्यवाद Ravi