भरवां बेड़मी पूरी – Bedmi Poori Recipe – Urad Dal Bedmi Poori Recipe Video

Bedmi Puri Recipe

बेडमी पूरी (Bedmi Poori) दिल्ली, आगरा, मथुरा क्षेत्र का लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है. सुबह सुबह नाश्ते में आलू मसाले की सब्जी के साथ खस्ता कुरकुरी बेडमी पूरी और सूजी का हलवा सभी को बेहद पसंद आते हैं.

बेडमी पूरी (Bedmi Poori) भीगी दाल को पीस कर आटे में गूंथ कर भी बनाई जाती है और दाल की पिट्ठी को बेडमी में भरकर भी. दाल को आटे में गूंथ कर बनाई हुई बेडमी पूरी की रेसीपी यहां (Moong Dal Bedmi Poori)  है,

आज हम उरद की दाल की पिठ्ठी बनाकर, भर कर बेड़मी पूरी बना रहे हैं.

Read -  Bedmi Poori Recipe – Urad Dal Bedmi Poori Recipe In English 

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Bedmi Poori

आटा लगाने के लिये.

  • गेहूं का आटा - 250 ग्राम (2 कप)
  • सूजी - 50 ग्राम (आधा कप से थोड़ा सा कम)
  • तेल - 1 टेबल स्पून ऊपर तक भरकर
  • खाना सोडा - 1 चुटकी
  • नमक - स्वादानुसार ( 3/4 छोटी चम्मच)
  • तेल - बेड़मी पूरी तलने के लिये

पिठ्ठी बनाइये - Stuffing for Bedmi Poori

  • उरद की दाल - 50 ग्राम (1/3 कप)
  • नमक - स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच)
  • लाल मिर्च - 2 पिंच
  • गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच से थोड़ा कम
  • अमचूर पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • हींग - 1-2 पिंच
  • हरी मिर्च - 1-2 बारीक कटी हुई
  • अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरा धनियां - 1 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ

विधि - How to make Bedmi Poori

आटा लगाइये - आटा और सूजी छान कर किसी डोंगे में निकालिये, आटे के बीच में जगह बनाइये, नमक , तेल, खाना सोडा, डालिये और अच्छी तरह मिलाइये. आटे में थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुये, सादा पूरी के आटे से थोड़ा मुलायम और परांठे के आटे से थोड़ा सख्त आटा गूथिये. गुथे आटे को सैट होने के लिये 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये. बेड़मी पूरी के लिये आटा तैयार है.

पिट्ठी बनाइये - उरद की दाल में को चार घंटे पहले भिगो दीजिये और दरदरी पीस कर सारे मसाले डाल कर अच्छी तरह से मिला लीजिये.  बेडमी पूरी में भरने के लिये पिट्ठी तैयार है.

पिठ्ठी को भून कर भी बना सकते हैं, कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल डालिये और सारे मसाले और दाल डालकर मिलाइये, 2-3 मिनिट पिठ्ठी को लगातार चलाते हुये भून लीजिये.  भुनी पिठ्ठी तैयार है, दोंनो ही तरीके से बेड़मी पूरी अच्छी बनती है, आप जैसे चाहें वैसे बना लें.


गुंथे आटे को खोलिये, तेल का हाथ लगाकर ठीक कीजिये. अब इस आटे से लोई बना लीजिये, इतने आटे से 20-22 लोई तोड़ लीजिये. सारी लोई को गोल कर लीजिये.

पिठ्ठी को 22 भागों में बांट लीजिये. एक लोई उठाइये और चकले पर रखिये, बेलन से थोड़ा सा बेलिये, बेली हुई लोई को उठाकर हथेली पर रखिये और उसके ऊपर एक भाग पिठ्ठी रखिये, बेली हुई लोई को चारों ओर से उठाकर उसमे रखी पिठ्ठी को बन्द कीजिये. अब भरी हुई लोई को दूसरी हाथ की हथेली से दबा कर चपटा करके थाली में एक ओर रखिये, सारी लोई इसी तरह भरकर चपटा करके रख लीजिये.

कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. एक भरी हुई लोई उठाइये और कम दबाव डालते हुये, 3-4 इंच के व्यास में थोड़ी मोटी पूरी बेलिये, गरम तेल में पूरी को डालिये और मध्यम आग पर, पलट पलट कर ब्राउन होने तक तलिये, तली हुई पूरी निकाल कर, बास्केट या प्लेट में बिछे नेपकिन पेपर पर रखिये. एक एक करके, सारी बेड़मी पूरी इसी तरह से बेलकर और तल कर तैयार कर लीजिये.

बेड़मी पूरी(Bedmi Poori) के साथ आलू मसाला की सब्जी बनाइये और गरमा गरम बेड़मी पूरी आलू मसाला (Aloo Masala Curry) सब्जी, हरे धनिये की (Coriander Chutney) चटनी और रायते के साथ परोसिये.

सुझाव
बेड़मी पूरी (Bedmi Poori) को उरद दाल की जगह मूंग की दाल की पिठ्ठी बनाकर भी बना सकते है.

Bedmi Puri Recipe video in Hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 12 August, 2019 11:08:08 AM आर. व्ही. पंडित

    मध्यप्रदेश के भिंड मुरैना क्षेत्र मे जो बेडमी पूरी बनती है, क्या उसकी विधी कुछ अलग होती है ? वहां उन्हे बेडई कहते हैं।

  2. 23 June, 2018 12:48:48 PM Farinfarin

    So gud recipe Nd thank you for it

    • 24 June, 2018 10:28:41 PM NishaMadhulika

      Farinfarin जी, रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

  3. 28 July, 2017 05:53:51 PM Sushma bhasin

    Hi Nisha ji..I love your recipes.i always make,after studying them throughly. Please tell me,which food processor or mixer grinder u use?i keep on buying,but I am not satisfied with any Indian mixer.Today I saw you,grinding Urad daal for the bedmi poori,n I am quite impressed by its performance..which brand is it?pl tell me..
    निशा: सुषमा जी, आप कोई भी मिक्सर जो देखने में अच्छा लग रहा हो और सर्विस अच्छी मिल रहीन हो ले लीजिये.

  4. 30 May, 2017 09:44:14 PM himanshu

    Suji or atta ke combination me unke ketne ketne quantity milani chaheye.
    निशा: हिमांशु जी, रेसिपी में सामग्री की मात्रा बताई गई है उसे देखा जा सकता हैं, और इन्हैं बनाइये आपको बहुत पसन्द आयेंगी.

  5. 14 May, 2017 03:27:39 AM Tanuj sharma

    लौंजी की चटनी कैसे बनती हैं???

  6. 04 October, 2016 02:42:39 AM varsha

    Heloo Nisha ji..Main apko or apk receipe Ki bahuy badi fan hun..me apne studies or job k Karan hmesa jstl me Rahi jisk Karan mujhe bilkul cookin NH aati th ..but apki recipe padh k mene bahuy kuch banana sikh lia h thank u so much...
    निशा: वर्षा जी, आपको भी मेरा बहुत सारा प्यार और धन्यवाद.

  7. 14 June, 2016 07:10:39 AM sanjay

    Hi friends very nice
    निशा: संजय जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  8. 11 June, 2016 02:31:02 AM rahul

    Ise mung ke daal se bhi banate hai kya
    निशा: राहुल जी, हां मूंग दाल से भी बेड़मी पूरी बनती है.

  9. 04 March, 2015 09:14:37 PM suman

    Thanx nisha ji i like your udad daal puri