एकदम नर्म मुलायम खस्ता पूरी । Poori Recipe | Puffy & Soft Milk Poori - Holi Special

दूध की सहायता से आटा गूंथकर बनाई गई एकदम नर्म मुलायम खस्ता पूरी किसी भी त्यौहार या उत्सव पर स्वादिष्ट ग्रेवी वाली सब्जी के साथ सर्व करने के लिए. 

Read - Poori Recipe | Puffy & Soft Milk Poori - Holi Special

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Puffy & Soft Milk Poori - Holi Special

  • गेहूं का आटा- 2 कप (300 ग्राम)
  • दूध- 1 कप
  • नमक- ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • अजवायन- ¼ छोटी चम्मच
  • घी- तलने के लिए

विधि - How to make Poori

किसी प्याले में आटा लीजिए. इसमें नमक, अजवायन डाल दीजिए और थोड़ा थोड़ा दूध डालते हुए पूरी जैसा सॉफ्ट और सख्त आटा लगा लीजिए. इतना आटा लगाने में 1 कप दूध का इस्तेमाल हुआ है. आटे को 20 से 25 मिनिट तक सैट होने के लिए रख दीजिए. 

20 मिनिट बाद, हाथ पर थोड़ा सा घी लेकर आटे को 2 से 3 मिनिट मसल लीजिए. आटे को 2 भागों में बांटकर लम्बाई में बढ़ा लीजिए और इससे छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लीजिए. एक लोई उठाए और गोल करके हाथ से दबाकर चपटा कर पेड़े जैसा तैयार कर लीजिए. पेड़ा एकदम चिकना बनना चाहिए. पेड़े के चारों ओर दरार नही पड़नी चाहिए. थोड़ा सा घी चकले पर लगाइए और लोई को चकले पर रखकर हाथ से चपटा कर लीजिए. इसे किनारे से बेलते हुए 3 से 4 इंच के व्यास में पूरी बना लीजिए. 

कढ़ाही में घी गरम कर लीजिए. घी गरम होने पर इसे चैक करने के लिए घी में जरा सा आटे का टुकड़ा डालकर देखिए, यह तलकर तुरंत ऊपर आ रहा है तो घी अच्छा गरम है. पूरी को तलने के लिए घी में डाल दीजिए. पूरी को कलछी से दबाकर फुलाएं और पलट-पलटकर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए. अच्छे से तल जाने पर पूरी को कलछी से उठाकर कढ़ाही के किनारे पर ही रोकिए ताकि अतिरिक्त घी कढ़ाही में ही निकल जाए. पूरी को निकालकर प्लेट में रख लीजिए. इसी तरह सारी पूरियां तलकर तैयार कर लीजिए. इतने आटे से 20 पूरियां तैयार हो जाती हैं.

एकदम नर्म मुलायम खस्ता पूरियां बनकर तैयार हैं. इन दूधिया खस्ता पूरी को मटर आलू, मटर पनीर, टमाटर आलू की सब्जी या किसी भी मनपसंद सब्जी के साथ में परोसिए. 

सुझाव

  • पूरियों को आप किसी भी कुकिंग अॉयल में बना सकते हैं. 
  • आटा ना तो इतना नरम होना चाहिए कि लोई में सूखा आटा लगाना पड़े और ना ही सख्त कि लोई में दरार पड़े. 
  • पूरी एकसार बेलें. यह कही से मोटी या कही से पतली नही होनी चाहिए. 
  • पूरी तलने के लिए तेल/ घी अच्छा गरम होना चाहिए. 

Poori Recipe | एकदम नर्म मुलायम खस्ता पूरी । Puffy & Soft Milk Poori - Holi Special

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 26 May, 2018 07:02:21 AM Kusum verma

    nice recipe mam

    • 28 May, 2018 05:34:15 AM NishaMadhulika

      कुसुम जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  2. 23 March, 2018 03:53:01 AM Dr.Tapan Roy

    ghar may Biscute kasay banay

  3. 03 March, 2018 04:39:44 AM Riya Malik

    Wow, so round and puffy pooris. I am gonna try it this weekend and revert you.

    • 04 March, 2018 11:40:56 PM NishaMadhulika

      रिया जी, बहुत बहुत धन्यवाद. आप ये रेसिपी बनाएं और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर कीजिए.

  4. 03 March, 2018 04:38:49 AM Aftaab

    Poori to aafi umda dikh rahi hai. Main bhi banake dekhoonga. Humare yaha ajwain kam use hota hai. Uske jagah kya kuch aur use kar sakte hai?