मूंगफली की चटनी – Peanut Chutney, Groundnut Chutney
- Nisha Madhulika |
- 7,24,444 times read
मूंगफली के दानो की चटनी (Moongphali ki Chutney) इडली, दोसे के साथ खाई जाती है. बहुत ही स्वादिष्ट होती है. 3-4 दिन तक फ्रिज में रख कर खाई जा सकती है.
Read - Peanut Chutney/Groundnut Chutney Recipe In English
Ingredients for Ground Nut Chutney
- मूंगफली के दाने - 3/4 कप (भुने व छिले हुए)
- हरी मिर्च - 2
- करी पत्ते - 8 से 10
- राई - 1/4 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर - 1 पिन्च
- नींबू का रस - 1 टेबल स्पून
- रिफाइन्ड तेल - 1 टेबल स्पून
- नमक - 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
How to make Groundnut Chutney
मूंगफली के दाने मिक्सर जार में डाल दीजिये. इसमें हरी मिर्च, नमक, नीबू का रस और आधा कप पानी डाल डालकर हल्का दरदरा पीस लीजिए. चटनी को प्याले में निकालिये अगर यह आपको बहुत अधिक गाढ़ी लगे तो थोड़ा पानी और मिला दीजिये. चटनी की कन्सिस्टेन्सी ऎसी होनी चाहिए कि चम्मच से गिराने से गिर जाए. इसमें कुल 3/4 कप पानी का उपयोग हुआ है.
तड़का बनाइए
गैस पर तड़का पैन गरम कीजिये और इसमें तेल डालिये. गरम तेल में राई डालिये. राई कड़कड़ाहट के साथ भुन जायेगी. गैस बन्द कर दीजिये और पैन में करी पत्ते डाल दीजिए. करी पत्ते के भुनते ही, लाल मिर्च पाउडर डालिये. तड़का तैयार है.
तड़के को चटनी में डाल दीजिये. चम्मच से एक दो बार चलाकर चटनी में तड़का मिक्स कर दीजिये.
मूंगफली के दानों की स्वादिष्ट एवं तीखी चटनी तैयार है. इस चटनी को दोसा, इडली, वड़ा के साथ परोसिए. मूंगफली के दानों की चटनी को फ्रिज में रखकर 4 से 5 दिनों तक खाया जा सकता है.
सुझाव
इस चटनी में लाल मिर्च का उपयोग चटनी में हल्का सा रंग लाने के लिए इस्तेमाल हुआ है.
Peanut Chutney Recipe - Peanut Chutney for Dosa and Idli
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Nice
बहुत बहुत धन्यवाद Bhavika
Very testi chatni Mast
रेखा जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपका.
Is chatni me kya hm lahsun sal skte h
आप अपने स्वादानुसार बदलाव करके देख सकते हैं.
इसमे चने की दाल मिला सकते है क्या
निशा: पुष्कर जी, अगर आपको दाल का स्वाद पसंद हो तो आप भुनी चने की दाल मिला सकते हैं.
Can we make chattani from roasted groundnuts?
निशा: दक्ष जी, हमने ये मुंगफली भुनी हुई ही ली है.
Neembu ki jagah imli juice use kar sakte hain
निशा: किरन जी, कर सकते हैं.
Thank you.
निशा: आपका बहुत बहुत धन्यवाद.