चुकन्दर की सब्जी - Beetroot Fry Sabzi Recipe - Chukandar Ki Sabji Recipe

आयरन, मिनरल्स और विटामिन से भरे चुकन्दर को सलाद के रूप में सभी खाते हैं. आइए आज हम पौष्टिक चुकन्दर की स्वादिष्ट सब्जी बनाएं.

Read - Beetroot Fry Sabzi Recipe - Chukandar Ki Sabji Recipe In English 

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Chukandar Ki Sabji Recipe

  • चुकन्दर - 2 (250 ग्राम) 
  • तेल - 2 टेबल स्पून 
  • हरा धनिया - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक का पेस्ट - 1 छोटी चम्मच या 1 इंच टुकडा़ कद्दूकस किया हुआ
  • हींग - 1 पिंच 
  • जीरा - ½ छोटी चम्मच 
  • अमचूर पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच से कम
  • काली मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच 
  • हल्दी पाउडर - ¼ छोटी चम्मच 
  • धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच 
  • नमक - ¾ छोटी चम्मच या स्वादानुसार

विधि - How to make Beetroot Fry Sabzi

चुकन्दर को धोकर अच्छे से पानी सुखा लीजिए. फिर, पॉलीथीन के दस्ताने पहनकर चुकन्दर को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए.

कढ़ाही गरम कीजिए और इसमें तेल डाल दीजिए. तेल गरम होने पर, इसमें जीरा और हींग डाल दीजिए. इसके बाद, हल्दी पाउडर, अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च और धनिया पाउडर डालकर मसाले को हल्का सा भून लीजिए. फिर, मसाले में कटे हुए चुकन्दर डाल दीजिए. काली मिर्च, नमक और लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिए तथा सब्जी को 2 मिनिट चलाते हुए पकाइए ताकि मसाले की परत चुकन्दर के टुकड़ों पर आ जाए. इसके बाद, सब्जी को ढक दीजिए और 5 मिनिट तक धीमी आंच पर पकने दीजिए.

5 मिनिट बाद, सब्जी को फिर से चमचे से चला लीजिए. सब्जी के पकने में अभी भी कसर बाकी है. इसे दोबारा से ढककर 4 से 5 मिनिट और पकने दीजिए.

बाद में, सब्जी को अच्छे से चलकर चैक कर लीजिए. चुकन्दर का एक टुकड़ा दबाकर देखिए, यह हल्का सा दब रहा है, तो सब्जी बन गई है. इसमें अमचूर पाउडर और थोड़ा सा हर धनिया डालकर मिक्स कर दीजिए. तैयार सब्जी को एक प्याले में निकाल लीजिए.

स्वाद और सेहत से परिपूर्ण चुकन्दर की सब्जी को पूरी, परांठे, रोटी या चावल के साथ परोसिए. इतनी चुकन्दर की सब्जी परिवार के 4 से 5 सदस्यों को साइड डिश की भांति सर्व करने के लिए पर्याप्त है.

सुझाव

  • चुकन्दर काटते समय चुकन्दर के रस से हाथ लाल न हो, इसलिए दस्ताने पहने जाते हैं. 
  • सब्जी में पानी डालने की आवश्यकता नही होती क्योंकि चुकन्दर काफी रसीला होता है. इससे निकले जूस में ही सब्जी धीमी आंच पर पककर तैयार हो जाती है. 
  • चुकन्दर की सब्जी को बिल्कुल नरम नही बनाते, इसे हल्का सा ही सॉफ्ट होने तक ही पकाते हैं.

Beetroot Fry Sabzi Recipe - Chukandar Ki Sabji Recipe

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 30 September, 2018 09:22:56 PM Virmsbhai Rathod

    Very good testy.

    • 01 October, 2018 02:13:12 AM NishaMadhulika

      Virmsbhai Rathod जी, रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

  2. 21 August, 2017 03:26:46 AM SUNITA RANI

    Can we add any other vegetable with chukandar because of its bitter taste.
    निशा: सुनीता जी, आप आलू मिलाकर चुकन्दर की सब्जी बना सकते हैं.

  3. 07 July, 2017 09:00:39 PM Radhikaa

    Kya ise grate karke bana sakte hain aur kya isme pyaj aur lahsan add kar sakte hain
    निशा: राधिका जी हां आप इसे ग्रेट करके बना सकती हैं और प्याज लहसन भी डाल सकते हैं.

  4. 04 July, 2017 07:23:15 PM PRIYANKA SHREE

    Bahot hi swaadisht and paushtik recipe..Thanks for sharing...You are a great cook Mam..
    निशा: प्रियंका जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  5. 16 June, 2017 10:27:13 PM bushra khan

    thank you nisha ji hamein yeh recipe bahaut pasand aayi

  6. 16 June, 2017 10:12:27 PM bushra

    chukandar mein kitna calcium hota hai

  7. 02 April, 2017 04:41:34 AM vaishnavi singh

    thanx NISHA AUNTI for this recipe can you suggest some more recipies with beetroot
    निशा: वैश्नवी जी, मैं और भी बनाने की कोशिश करूंगी.

  8. 23 March, 2017 11:31:17 PM Shaveta

    Hello Mam How are you thank you for a such rich dish . Can we cook suffing prarntha of Chukandar
    निशा: श्वेता जी, बहुत बहुत धन्यवाद. हां, आप चुकन्दर का स्टफ्ड परांठा भी बना सकते हैं.

  9. 23 March, 2017 06:53:26 AM himani kataria

    Nisha madhulika is a wonderful chef. I enjoyed many of her recepie which are r amazing .all the best for your superb cooking
    निशा: हिमानी जी, शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.