टमाटर का सूप (Tomato Soup)

Tomato Soup

टमाटर का सूप (Tamatar ka soup)  बहुत ही स्वादिष्ट होता है.  सर्दियां चल रहीं हैं और पीने के लिये यदि गरमागरम टमाटर सूप मिल जाय तो क्या कहने, तो आइये आज हम टमाटर का सूप (Tomato Soup) बनाते हैं.

Read - Tomato Soup Recipe In English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Tomato Soup

  • टमाटर - 500 ग्राम (5 से 6)
  • अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  • गाजर - 1 (बारीक कटी हुई)
  • ब्रोकली - 1 (बारीक कटी हुई)
  • क्रीम - 2 टेबल स्पून
  • हरा धनिया - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • कॉर्न फ्लोर - 1 टेबल स्पून
  • मक्खन - 1 टेबल स्पून
  • नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • काली मिर्च/ सफेद मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच
  • काला नमक - 1/4 छोटी चम्मच

विधि - How to make Tomato Soup

टमाटर और अदरक को काटकर मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.

इस पेस्ट को किसी बर्तन में 1/2 - 3/4 कप पानी डालिए और 7 से 8 मिनिट तक उबलने के लिए गैस पर रख दीजिए. टमाटर के उबलने के बाद, इन्हें थोड़ा सा ठंडा होने के लिए रख दीजिए. इसके बाद, उबाले हुये टमाटर के पेस्ट को छलनी से छानकर टमाटर के जूस को बर्तन में निकाल लीजिए. 

किसी प्याली में कॉर्न फ्लोर और थोड़ा सा पानी डालकर गुठलियां खत्म होने तक घोल लीजिए. बाद में, इसमें आधा कप पानी डालकर मिलाकर रख दीजिए. 

पैन गरम करके इसमें 1 या 2 छोटी चम्मच मक्खन डाल दीजिए. बटर के पिघलने पर ब्रोकली और गाजर डाल कर इन्हें हल्का सा नरम होने तक भून लीजिए. इसके बाद, इन्हें ढककर रख दीजिए.

टमाटर के जूस में 3 कप पानी डालकर उबलने रख दीजिए. साथ ही कॉर्न फ्लोर घोल भी इसमें डालकर मिला दीजिए. साथ में नमक, काली मिर्च और काला नमक डालकर मिक्स कर दीजिए. सूप को ढक दीजिए और इसमें उबाल आने दीजिए. सूप में उबाल आने के बाद इसे 4 से 5 मिनिट मध्यम आंच पर और पकने दीजिए.  

5 मिनिट बाद, सूप तैयार है. इसे एक प्याले में निकाल लीजिए. सूप में थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिला दीजिए और सूप के ऊपर थोड़ी सी क्रीम डालकर इसकी गार्निशिंग कर दीजिए. 

सुझाव

सब्जियां अपनी पसंद और उपलब्धता के अनुसार फूलगोभी, बीन्स सूप में डाल सकते हैं. 

Tomato Soup Video in Hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 28 April, 2021 05:31:12 AM Neeraj

    wonderful recipe

  2. 19 April, 2021 05:56:29 AM Neeraj

    very nice

  3. 06 April, 2020 07:14:51 AM arunpreet singh

    all information from your site is good and knowledgeable I really like it all the articles, if anyone wants to read an article about recipes please visit my site .https://reciepetadka.blogspot.com/

  4. 01 November, 2018 07:37:47 AM Prateek

    Hello nisha ji Can i use desi ghee insted of butter..?

    • 02 November, 2018 02:10:04 AM NishaMadhulika

      Prateek जी, आप अपने स्वादानुसार बदलाव कर सकते हैं.

  5. 12 August, 2018 08:22:31 PM अर्चना

    मेरे घर में अभी मिक्सी नहीं है मैं टोमेटो सूप कैसे बनाऊँ ?

    • 13 August, 2018 12:43:45 AM NishaMadhulika

      अर्चना जी, टमैटो को उबाल कर मैश करके छान कर सूप बनाया जा सकता है.

  6. 07 January, 2018 06:10:00 AM Shikha

    Kya isme pyaz daal sakte hai?
    निशा: शिखा जी, आप अपने स्वादानुसार बदलाव करके देख सकती हैं.

  7. 01 January, 2018 05:34:46 AM Sanjay

    Very delicious,,,
    निशा: संजय जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  8. 28 December, 2017 03:45:06 AM murari ram

    i will told after preparation and test..
    निशा मुरारी जी, धन्यवाद. आप इसे बनाएं और अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए.