पिज्जा - बिना यीस्ट के - Yeast-free pizza recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,48,441 times read
आमतौर पर पिज़्ज़ा यीस्ट से आटे को फुलाकर बनाया जाता है लेकिन बहुत से लोग यीस्ट नहीं प्रयोग करते या यीस्ट न मिले तो फिर हम बिना यीस्ट के भी पिज़्ज़ा बना सकते हैं. बिना यीस्ट के पिज्जा भी लगभग उतना अच्छा बनता है, जितना कि यीस्ट डालकर बनाया गया पिज्जा होता है.
Read - Yeast-free pizza Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Yeast-free pizza recipe
पिज्जा का आटा लगाने के लिये
- मैदा - 1 कप 125 ग्राम
- ओलिव ओइल - 2 टेबल स्पून
- दही - 2 टेबल स्पून
- बेकिंग सोडा़ - 1/4 छोटी चम्मच
- चीनी - 1/2 छोटी चम्मच
- नमक - 1/4 छोटी चम्मच
पिज्जा के ऊपर टापिंग करने के लिये:
- मोजेरीला चीज - 2 *.2 इंच टुकडा़
- शिमला मिर्च - 8-10 टुकडे़ 1 इंच लम्बे टुकड़े
- प्रजर्व ओलिव - 1 टेबल स्पून
- पिज्जा सॉस - 2 टेबल स्पून
- ओरगेनो - 1/4 छोटी चम्मच
- काली मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
- स्वीट कॉर्न - 1 -2 टेबल स्पून
विधि - How to Make Pizza Dough Without Yeast
मैदा को किसी बर्तन में निकाल लीजिये, इसमें दही, चीनी, बेकिंग सोडा, नमक और 2 छोटे चम्मच ओलिव ओइल डाल लीजिये. सारी चीजों को अच्छी तरह मिलाइये, और गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए. आटा लगाने के बाद, आटे को 5-7 मिनट मसल-मसल कर एकदम चिकना होने तक गूंथिये.
आटा पिज्जा बनाने के लिये तैयार है. बेकिंग ट्रे पर थोडा़ से तेल लगाकर चिकना कीजिए. पिज्जा का आटा ट्रे के ऊपर रखिये और हाथ से फैलाते हुए ⅓ इंच का बढा़ लीजिए. फैलाये गये पिज्जअ पर थोडा़ सा तेल लगा कर फैला दीजिए.
पिज्जा के ऊपर सॉस की पतली सी लेयर लगाइये और शिमला मिर्च, ओलीव के टुकडे़ थोड़ी-थोड़ी दूर पर लगा दीजिये और कॉर्न के दाने भी डाल दीजिए. सब्जियों के ऊपर कद्दूकस किया हुआ मोजेरीला चीज डाल दीजिये.
ओवन को 200 डिग्री सेंटीग्रेट पर प्रीहीट कर लीजिए, पिज्जा ट्रे को ओवन में रखिये, ओवन को 200 डि. से. पर 12 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये, और पिज्जा को बेक होने दीजिये, 12 मिनिट के बाद पिज्जा को चैक कर लीजिये, अगर पिज्जा अभी किनारे से ब्राउन नहीं हुआ है, चीज अच्छी तरह मेल्ट नहीं हुआ है, तब पिज्जा 2 -3 मिनिट के लिये या पिज्जा के किनारे हल्के ब्राउन होने तक बेक होने दिजिये. पिज्जा बेक होकर तैयार हो जाता है.
तैयार पिज्जा के ऊपर थोड़ा ओरगेनो और कालीमिर्च पाउडर छिड़क लीजिये, मन पसन्द टुकड़ों में काटिये और चटनी या सॉस के साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव
पिज्जा की टापिंग के लिये अपने पसन्द के अनुसार टमाटर, पनीर, प्याज, मशरूम या बेबी कार्न ले सकते हैं.
आटे में डालने के लिये ओलिव ओइल की जगह कोई भी कुकिंग ओइल लिया जा सकता है.
Yeast-free pizza recipe Video in Hindi
Tags
- Yeast-free pizza recipe
- no yeast pizza dough
- no yeast pizza dough easy
- no yeast pizza dough with olive oil
- no yeast pizza dough whole wheat
- no yeast pizza crust thin
- no yeast pizza dough vegan
Categories
Please rate this recipe:
Aap ka batane ka tarike itna eji lagta hai aapki Awaz mai Madhumitha jalati hai aap ka visa fees Maine Dekha bahut accha laga message try Jarur karungi
Sangita Vishwakarma जी, आपके प्रेम और सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. आप रेसिपी बनाएं और अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए.
Nisha mam market oregano herb nii milta jaldi to iski jagh aur kon sa herb pizza me use kr skte h
Ritika जी, आप इसके बिना भी आसानी से इसे बना सकती हैं यह स्वादिष्ट बनेगा.
thanks madam aapka recipe bohot achchi hai
बहुत बहुत धन्यवाद usha
Baking soda ki jagah baking powder dal skte hain ya baking powder and water soda ya srf soda water? Agr yes to kitni quantity Mai?
अरविंद जी, आप इसमें 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर डाल सकते हैं.
Thanks mam...
निशा: अखिल जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार.
Mera pizza cheesy nahi banta hai Uski jagah cheese sakht ho jata hai bahut kharab banta haiAmul ka moserella cheese use kerta hu
निशा: आदित्य जी, बेक अधिक होने से ऎसा होता है.