आलू की टिक्की या भल्ले (Aloo Tikki Recipe)


आलू की टिक्की (Aloo Tikki )को विशेषतया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिक पसंद किया जाता है. आगरा में इसे आलू भल्ला (Aloo Bhalla) भी कहा जाता है. आप जब भी बाज़ार से गुजरते हैं तो क्या आपको देशी घी के भल्ले बना रहीं ठेलें अपनी ओर खींच नहीं लेतीं? आईये घर पर ही आलू भल्ला (Aloo Tikki Recipe) बनायें

Read - Aloo Tikki Recipe In English 

आवश्यक सामग्री -Ingredients to make Aloo Tikki

  • आलू - 300- 350 ग्राम (6 मीडियम आकार के) (उबले छिले हुए)
  • हरी मटर के दाने - 1 कप (दरदरी पिसी हुई)
  • तेल - टिक्की स‌ेकने के लिए
  • गरम मसाला - ¼ छोटी चम्मच
  • नमक - 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • अमचूर पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
  • अरारोट - 2 टेबल स्पून

सर्व करने के लिए

  • फैंटा हुआ दही
  • हरी चटनी
  • मीठी चटनी
  • चाट मसाला

विधि- How to make Aloo Tikki

आलू को कद्दूकस कर लीजिए. इसमें अरारोट, 1/2 छोटी चम्मच डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए एकदम गुंथे आटे जैसा तैयार कर लीजिए.

पिट्ठी के लिए मटर में गरम मसाला, बचा हुआ नमक, अमचूर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और धनिया पाउडर डाल दीजिए. सारी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए.

जितना बड़े भल्ले या टिक्की बनाना है, उतना बड़े गुंथे आलू से निकालकर गोले बना लीजिए.  इसी तरह पिट्ठी को भी बांट लीजिए. एक गोला उठाइए और इसके बीच में जगह बनाकर एक भाग पिट्ठी इसमें भर दीजिए. चारों तरफ से आलू लेकर पिट्ठी को बंद कर दीजिए.

तवा गरम करके उस पर एक टेबल स्पून तेल डालकर चारों ओर फैला दीजिए. एक-एक करके तवे पर जितनी टिक्की आ जायं, सिकने के लिये लगा कर रख दीजिये, धीमी आग पर आलू टिक्की सेकिये, बचा हुआ तेल टिक्कियों के चारों ओर डाल दीजिये और टिक्कियों को कलछी की सहायता से पलट कर दोनों ओर से ब्राउन होने तक सिकने दीजिये. टिक्कियां सिकने के बाद और कुरकुरा करने के लिए इन्हें तवे के किनारे पर लगाकर रख दीजिए और बाकी टिक्कियां बीच में सिकने के लिए लगा दीजिए. इसी तरह यह टिक्कियां भी सेक लीजिए. आलू की टिक्की तैयार हैं.

टिक्की को सर्व करने से पहले टिक्की को तवे पर बीच में लाकर दबाकर और क्रिस्प कर लीजिए. एक या दो टिक्की प्लेट में निकालकर रखिए. टिक्की के ऊपर दही, हरी चटनी, मीठी चटनी डालिये और ऊपर से चाट मसाला भी डालिये. गरमागरम आलू की टिक्की चाट परोसिये और खाइये.

सुझाव

  • अरारोट की जगह ब्रेड क्रम्बस यूज कर सकते हैं.
  • मटर को मसाले के साथ थोड़े से तेल में भूनकर भी उपयोग कर सकते हैं या फिर साबुत मटर में मसाला मिलाकर टिक्की के अंदर भर सकते हैं. 
  • टिक्कियों को डीप फ्राय भी कर सकते हैं. 

Aloo Tikki Recipe Video in Hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 09 July, 2018 03:55:21 AM Ranjit

    Achcha hai

    • 09 July, 2018 04:59:25 AM NishaMadhulika

      बहुत बहुत धन्यवाद Ranjit

  2. 23 July, 2017 06:42:41 PM Nancy

    Hlo mam, mene aalu tikki try ki waise achi bni....pr aalu or aararot ka aata ache se set nhi hua jaise apka ho rha h ..aata kafi dheela tha ...bht jyada chipk rha tha...kyu
    निशा: नैन्सी जी, आलू में नमी अधिक होने से ऎसा हो सकता है आप इसमें थोडा़ और अरारोट मिला कर इसे ठीक कर सकते हैं.

  3. 22 July, 2017 07:48:26 PM Nancy

    Nisha mam , kya hm aalu tikki m kabuli chane ki stuffing bhi kr skte h? Plz give me ans. mam....
    निशा: नैन्सी जी, कर सकते हैं.

  4. 17 July, 2017 12:34:11 AM pramod

    सेकते समय आलू टीकीया बीखरती है।क्या करें
    निशा: प्रमोद जी, बैटर में बाइन्डिंग न होने की वजह से एसा होता है, अगर आप इसे नानस्टिक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर शैलो फ्राइ करें तो नहीं बिखरेंगे, और अगर आप इन्हैं डीप फ्राई करना चाहते हैं तब आलू ढोह में कार्न फ्लोर या ब्रेड क्रम्बस मिलायें, टिक्की तलते समय बिलकुल नहीं बिखरेंगे.

  5. 28 June, 2017 07:25:44 PM simran

    aaloo tiki m ktne bread piece dalne h.....
    निशा: सिमरन जी, इसमें 4 ब्रेड का उपयोग करना है.

  6. 31 May, 2017 11:22:18 PM bharat desai

    Alarot meaning and where it is available.
    निशा: भरत जी, अरारोट एरोरूट प्लांट की जड़ो से निकाला हुआ स्टार्च है, किराना स्टोर पर आसानी से मिल जाता है.

  7. 05 April, 2017 01:03:13 AM rajni

    I like s recipie
    निशा: रजनी जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  8. 19 March, 2017 03:15:39 AM Gautam sharma

    टिक्की को भरना अनिवार्य है क्या
    निशा जी?
    निशा: गौतम जी, नही, बिना भरे भी टिक्की बना सकते हैं.

  9. 06 March, 2017 10:41:39 PM SWATI

    AAMCHUR KI JGAH KUCH AUR USE KR SKTE H?
    निशा: स्वाति जी, अमचूर की जगह नींबू का रस यूज कर सकते हैं.