कद्दू के कोफ्ते Kaddu Kofta Curry Recipe

कद्दू की सब्जी आप भले ही पसन्द नहीं करते हों लेकिन कद्दू के कोफ्ते बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं ये आपको जरूर पसन्द आयेंगे. आइये आज शाम के खाने में हम कद्दू के कोफ्ते (Kaddu Kofta Curry) बनायें.

Read - Kaddu Kofta Curry Recipe in English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Kaddu ke Kofte

कोफ्ते बनाने के लिये:

  • पीला कद्दू - 500 ग्राम
  • बेसन - 1 कप (100 ग्राम)  
  • नमक - ½ छोटी चम्मच से कम(स्वादानुसार)
  • हरी मिर्च - 1
  • अदरक - ½ इंच (कद्दूकस किया हुआ)
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच 
  • धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच

ग्रेवी के लिये:

  • टमाटर - 3 -4 (250 ग्राम)
  • हरी मिर्च - 1 -2
  • अदरक -  1 इंच  टुकड़ा
  • दही - 1/2 कप
  • हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • तेल - कोफ्ते तलने के लिए
  • जीरा - 1/2 छोटी चम्मच
  • हींग - 1 पिंच
  • हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच
  • नमक - 3/4 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच

 विधि - How to make Kaaddu Kofta Curry

कद्दू के बीज निकाल कर कद्दू को छीलिये, धोइये और कद्दूकस कर लीजिये, इसमें अदरक भी कद्दूकस करके डाल दीजिए, हरी मिर्च को छोटे-छोटे टुकडों में काट कर इसमें डाल दें. अब इसमें नमक, थोडा़ सा हरा धनिया, 1/4 छोटी चम्मच लाल पाउडर, 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर और बेसन डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये.  कोफ्ते बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये (ये टैस्ट करने के लिये कि तेल गरम हो गया है, मिश्रण से बिलकुल थोड़ा सा मिश्रण निकाल कर तेल में डालिये यदि मिश्रण तुरन्त ऊपर आकर तेल में तैरने लगे तो तेल पर्याप्त गरम हो गया है).  गरम तेल में 5-7 कोफ्ते डालें या कढ़ाई में एक बार में जितने कोफ्ता आ जाएं डाल दीजिये.  इन्हें पलट-पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये. तले हुये कोफ्ते प्लेट में निकाल कर रख लीजिये. दूसरे कोफ्ते कढ़ाई में डालिये और तल कर निकाल लीजिये, सारे कोफ्ते इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये.

ग्रेवी बनाने के लिए :
टमाटर को धोइये, हरी मिर्च और अदरक भी धो लीजिये और टमाटर के साथ मिलाकर बारीक पीस कर पेस्ट बना लीजिये.

कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में जीरा, हींग, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालकर हल्का सा भून लीजिए. अब टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट डालिये और धीमी आंच पर मसाले को तब तक भूनिये जब तक कि मसाले के ऊपर तेल तैरता न दिखाई देने लगे. मसाले से तेल अलग होने लगा हो तो इसमें 2 टेबल स्पून बेसन डालकर थोडा़ और भूनिये.

अब इस मसाले में फैंटा हुआ दही डाल दीजिए और लगातार चलाते हुए उबाल आने तक भूनें.  उबाल आने पर मसाले में 2 कप पानी डाल दीजिए (तरी को आप जितना गाड़ा या पतला करना चाहते हैं उसके अनुसार पानी डाल दीजिये). अब इसमें नमक, गरम मसाला और थोडा़ सा हरा धनियां डाल दीजिए और ग्रेवी को ढककर, 4 मिनिट के लिए पकने दीजिए.

सब्जी की तरी तैयार हो गई है. पहले से तैयार कोफ्ते डाल कर 2-3 मिनिट के लिये धीमी आंच पर ढककर पकने दीजिये.कद्दू के कोफ्ते की सब्जी तैयार है. सब्जी को प्याले में निकालिये और हरे धनियां डाल कर सजाइये.  गरमा गरम कद्दू कोफ्ते की सब्जी को चपाती,परांठे, नान या चावल किसी के साथ भी परोसिये और खाइये.

सुझाव:
ग्रेवी आप अपनी पसंद के अनुसार बना सकते हैं. ग्रेवी बनाने के लिए ड्राईफ्रूट, खरबूजे के बीच, काजू, खसखस, क्रीम, मावा या प्याज टमाटर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Kaddu Kofta Curry Recipe Video

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 03 March, 2022 01:34:32 AM www.british4u.com

    really nice (Kaddu Kofta Curry)

  2. 10 January, 2019 09:31:32 PM Nisha marya

    Tks

    • 11 January, 2019 01:51:08 AM NishaMadhulika

      Nisha marya बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार

  3. 29 May, 2018 09:28:04 PM Shalini joshi


    निशा जी, मेरे पति कद्दू बिल्कुल भी पसंद नहीं करते पर जब आपकी बताई कद्दू कोफ्ता रेसिपी बनाई तो इन्हें तो पता ही नहीं चला कि इसमें कद्दू डाला गया है और सब्जी बहुत ही पसंद आई। आपका बहुत - बहुत धन्यवाद।

    • 30 May, 2018 05:59:43 AM NishaMadhulika

      बहुत बहुत धन्यवाद Shalini joshi

  4. 17 April, 2018 06:21:53 AM Chanchal

    Very good raspi

    • 18 April, 2018 05:08:43 AM Maithily Saran Gupta

      चंचल जी, रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

  5. 24 August, 2016 07:32:18 AM Faiz Qamar

    Masha Allah bhut badeya kuftai Bani Mira prhaiz chal rha h kddu,loke, tendi he khani h AAP ke recipe s khana aasan ho gaya
    निशा: फैज जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  6. 23 April, 2016 08:01:46 AM madhugupta

    Nicr kaddu kopta aut bhi achi recepi btaiye
    निशा: मधु जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  7. 07 April, 2016 09:15:28 PM Vinod

    Hello Nishaji,Please tell me,Custard powder farhari hota he ya nahi, fruit salad me dalkar use kha sakte he ya nahi, farhar me
    निशा: विनोद जी, यह फलाहारी नहीं होता है.