हरी मटर के कोफ्ते Matar Kofta Curry Recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,66,956 times read
मटर की सब्जी तो ज्यादातर लोग पसन्द करते है. आलू मटर, मटर का झोल, मटर फ्राइ तो आप सब बनाते ही होंगे और कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो मटर के कोफ्ते (Green Peas Matar Kofta Curry) बना लीजिये, मटर के कोफ्ते बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं, तो आइये हम मटर के कोफ्ते बनाना शुरू करें.
Read - Matar Kofta Curry Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Matar Kofte Curry
कोफ्ते के लिये
- मटर - 500 ग्राम (छिले हुये दाने एक कप)
- आलू - 2
- अरारोट या बेसन - एक बड़ा चम्मच
- हरी मिर्च - 1-2 (कतरी हुई)
- अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक - स्वादानुसार ( 1/2 छोटी चम्मच)
तरी बनाने के लिये
- टमाटर - 3 (मीडियम साइज)
- हरी मिर्च - 2
- अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
- तेल या घी - 1 -2 टेबिल स्पून
- जीरा - 1/2 छोटी चम्मच
- हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
- धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच
- मलाई या क्रीम - 2 टेबिल स्पून
- लाल मिर्च - 1/6 छोटी चम्मच
- गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच से कम
- नमक - स्वादानुसार(3/4 छोटी चम्मच
- हरा धनियां - 2 टेबिल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
- कोफ्ते तलने के लिये - तेल
विधि - How to make Matar Kofte Curry
मटर के दानों को धो लीजिये और उबाल लीजिये. आलू उबाल लीजिये, आलू को छीलिये, मैश कीजिये. उबाले हुये मटर के दानों दरदरा पीस लीजिये, पिसे हुये मटर के दाने, आलू, बेसन, नमक, हरी मिर्च, अदरक को अच्छी तरह मिला लीजिये. कोफ्ते बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.
मिश्रण से थोड़ा थोड़ा मिश्रण निकालिये, नीबू के आकार के गोल गोल कोफ्ते बना कर तैयार कर लीजिये.
भारी तले की कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये (ये टैस्ट करने के लिये कि तेल गरम हो गया है, मिश्रण से बिलकुल थोड़ा सा मिश्रण निकाल कर तेल में डालिये यदि मिश्रण तुरन्त ऊपर आकर तेल में तैरने लगे तो तेल पर्याप्त गरम हो गया है). गरम तेल में 4-5 कोफ्ते डाल कर ब्राउन होने तक तल लीजिये. तले हुये कोफ्ते निकाल कर प्लेट में रखिये. दूसरे कोफ्ते कढ़ाई में डालिये और तल कर निकाल लीजिये, सारे कोफ्ते इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये. कोफ्ते तैयार हो गये हैं.
तरी बनाईये
टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को बारीक पीस कर पेस्ट बना लीजिये.
कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में जीरा, हल्दी और धनिया पाउडर डालिये. हल्का सा भूनिये, टमाटर,अदरक का पेस्ट डालिये और मसाले को दाने दार होने तक या मसाले से तेल अलग होने तक भूनिये.
अब इस मसाले में मलाई डाल कर 2 मिनिट तक भूनिये. तरी को आप जितना गाड़ा या पतला करना चाहते हैं उसके अनुसार पानी डाल दीजिये, स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च और गरम मसाला डाल दीजिये, उबाल आने के बाद 2-3 मिनिट तक तरी को पकाइये. सब्जी की तरी तैयार हो गई है. आग बन्द कर दीजिये, पहले से तैयार कोफ्ते डाल कर 2 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये.
मटर के कोफ्ते की सब्जी तैयार हैं. सब्जी को प्याले में निकालिये और कतरे हुये हरे धनियां डाल कर सजाइये. गरमा गरम मटर कोफ्ते की सब्जी परांठे, चपाती, नान या चावल किसी के साथ भी परोसिये और खाइये.
आप मटर के कोफ्ते बिना आलू डाले भी बना सकते हैं. मटर के दाने हल्का उबालिये, दरदरा पीसिये, बेसन और मसाले मिला कर मिश्रण तैयार कर लीजिये, उपरोक्त तरीके से कोफ्ते तैयार करके सब्जी बना लीजिये.
(प्याज लहसन वाली तरी के लिये, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च के साथ 2-4 लहसुन की कली छीलकर और एक प्याज काटकर पीस लीजिये. मसाले को उपरोक्त तरीके से भूनिये और सब्जी की तरी तैयार कर लीजिये.)
- चार सदस्यों के लिये
- समय - 40 मिनिट
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Swdisht sabji khila rahen hain achha kam kar rahen hain
Ravindra tiwari जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Hari mater ka kofta rescpi ka vedio please dikhayi ye.
निशा: राधा जी हां हम इसे बनाने की कोशिश करेंगे.
Koffte andar se kachhe lag sakte h
निशा: पूजा जी, गरम तेल में मध्यम आंच पर कोफ्तों को ब्राउन होने तक तलिए, वे कच्चे नही रहेंगे.
besan ki jga maida dal sakde hain?
निशा: वंदना जी, इसमें बेसन ही ठीक रहता है.
Aunty. Abhi to hari matar bhut muskil se hi mil pati h..to kya hum sukhi hari matar ko raat bhar paani me daal kar bnaa sakte h...esska kya prosses hoga..plz aunty reply fast
निशा: आप सूखी हरी मटर को भिगो कर हल्का सा उबाल कर दरदरी पीस कर बोयल्ड आलू में मिलाकर बिलकुल इसी तरह से कोफ्ते बना सकते हैं, और फ्रोजन मटर के दाने से भी इसी तरह कोफ्ते बना सकते हैं.
Kya malai bazar me alag se milti he ya milk ki use karni he
निशा: आशिश जी, बाजार में मलाई नहीं मिलती इसे घर में दूध के ऊपर से निकाल कर यूज कर सकते हैं.
namaste mam mera ek chota sa hotel hai ladke hamesha kuch naya mangte hai tu plz aap koi aaisi recipes bataiye ki jo sasti aur khanr mai badia ho plz help me
निशा: चिराग जी, आप अपने पसन्द के अनुसार वेबसाइट और चैनल से ये रेसिपीज सिलेक्ट कर सकते हैं.
aap bahut acchi cook hain i like u
निशा: Rj जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Thanks a lot ..nishaji.....Maine mostly sari nyi dishes apki side se sikh kr bnayi h..jisse mujhe bad mein bht tariff bi mili h...but in sbka credit sirf apko hi jata h.....once again thanks a lot
निशा: सुरभी जी, आपके प्रेम और स्नेह के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.