हरे चने (होले) की कढ़ी – Choliya Kadhi Recipe - Hara Chana Curry with pakoda

Hara Chana Curry with pakoda

होली से पहले बाजार में हरे चने यानी होले खूब आने लगते हैं. पहले तो ये चने बाजार में होले (Hole or Hore) की शक्ल में मिलते थे जिन्हें हम छील कर खाते थे या भून कर, चने निकाल कर खाते थे. या होले से निकाले हुये हरे चने को सब्जी, कढ़ी इत्यादि बनाने के काम में लाते थे,

लेकिन आजकल ये हरे चने (garbanzo beans) बाजार में छिले छिलाये तैयार मिल जाते हैं, इनसे कोई भी डिश बनाना बड़ा आसान हो गया है.  आज हम हरे चने की कड़ी (Hara Chana  pakora Curry)  बना रहे हैं, यह कड़ी बेसन की कढ़ी की तरह ही बनाई जाती है, तो आइये बनाना शुरू करें, हरे चने की कढ़ी.

Read : Hara Chana Curry with pakoda in English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Hara Chana Curry with pakoda

  • हरे चने (Hara Chana) -  400 ग्राम (2 कप )
  • तेल -  पकोड़े तलने के लिये
  • दही - 200 ग्राम (एक कप) दही को फैट लीजिये
  • हींग - 1 पिंच
  • जीरा - आधा छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च - 2-3 (बारीक कतर लीजिये)
  • अदरक  - एक इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस कर लीजिये)
  • धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार
  • गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • हरा धनियां - 1 टेबल स्पून ( बारीक कतरा हुआ )

hare_chana_curry_2_469297663.jpg

विधि - How to make Hara Chana Curry With pakoda

हरे चने (Hara Chana) साफ कर लीजिये, धोइये और थोड़ा सा पानी डालकर बारीक पीस लीजिये. चने का आधा पेस्ट  दही में घोल दीजिये और आधा पेस्ट पकोड़े बनाने के लिये फैट लीजिये.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में थोड़ा थोड़ा चने का पेस्ट हाथ से उठा कर डालिये, पकोड़ियां  पलट पलट कर हल्की ब्राउन होने तक सेकिये और तल कर प्लेट में निकाल कर रखिये. सारी पकोड़ियां बना लीजिये. कढ़ी के लिये पकोड़ियां तैयार हो गयीं है.

कढ़ाई में 1 या 2 टेबल स्पून तेल बचा लीजिये, गरम तेल में हींग और जीरा डालिये, जीरा तड़कने के बाद, धनियां पाउडर, हरीमिर्च, अदरक और लाल मिर्च डालकर भूनिये.  दही में घुला चने का पेस्ट और आवश्यकतानुसार पानी ( 800 ग्राम) डाल कर, कढ़ी को चमचे से चलाते हुये पकाइये. कढ़ी में उबाल के आने के बाद नमक और पकोड़ियां डाल कर मिला दीजिये.  कढ़ी को धीमी गैस पर 10- 12 मिनिट पकने दीजिये. गैस बन्द कर दीजिये, कढ़ी में गरम मसाला डाल कर मिला दीजिये.

हरे चने की कढ़ी (Hara Chana kadhi with pakoda) तैयार हो गई है, कढ़ी को प्याले में निकालिये और कतरे हरे धनिये तथा जीरा, लाल मिर्च का तड़का ऊपर से डाल कर सजाइये.  गरमा गरम मिस्सी रोटी, चपाती, नान और चावल के साथ परोसिये और खाइये.

4-5 सदस्यों के लिये
समय 40 मिनिट

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 08 March, 2019 08:28:35 AM Manju

    Jab hum hare choliya ragar kar bhunte hai to cooker ke bottom ke sath lag jata hai jise chudana muuskil hai any suggestion.

    • 11 March, 2019 03:27:16 AM NishaMadhulika

      Manju जी, आप इसे लगातार चलाते हुए, कल्छी को पैन के तले तक ले जाते हुए मिक्स करें ये नीचे नहीं लगेगा.

  2. 15 November, 2015 12:56:12 PM Rahul

    Big fan of urs
    निशा: राहुल जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  3. 31 March, 2013 11:17:04 PM manju

    Phulgobhi ka curry sabji banti hun to oh chur ho jata hai. Kaise banain ki gobhi ka tukda chur na ho balki pic pic dikhe.
    निशा: मंजू, सब्जी में पानी कम डालिये और धीमी आग पर सब्जी को पकाइये, बीच में खोलकर सब्जी को चैक करते रहें, पानी कम हो तो थोड़ा पानी और डाल दीजिये, सब्जी को ओवर कुक मत कीजिये, सब्जी एकदम अच्छी बनेंगी.

  4. 03 March, 2013 06:20:28 PM deepa jawalkar

    nice recipe

  5. 20 February, 2012 08:50:29 AM Rishi

    mushroom के बारे में भी बताये .
    निशा:
    रिशि, मैं लिखूंगी.

  6. 02 January, 2012 05:33:03 PM mansi

    good for hlth

  7. 11 October, 2011 09:53:11 PM Anu

    dahi ko directly aanch mein math daliye... uski namkeen lassi banake ke slow gas mein cook kijiye... isse dahi nahi fategi..

  8. 29 September, 2010 08:18:35 AM kanchan

    mari kadhi gas par kadai ma dalta hi fat jati ha pleasse batai aasa kyo hota ha ?
    निशा: कन्चन आप कढ़ी को डालते समय भी चमचे से चलाते जाइये, कढ़ी नहीं फटेगी.

  9. 02 March, 2009 09:09:10 AM दिनेशराय द्विवेदी

    परसों अदालत से वापस लटते समय चराहे पर बूँटे (हरे चने की शाखाएँ) छिले हुए चने और होले भी बिक रहे थे। लेना चाहता था पर जल्दी होने और सड़क की दूसरी साइड होने से नहीं ले सका। यही डिश बनाने के लिए। आज शाम ट्राई करते हैं।