कद्दू का हलवा - Kaddu Ka Halwa – Butternut Squash Halva Recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,24,503 times read
खाना खाने के बाद मन करता है कि थोड़ा मीठा हो जाये. कद्दू की सब्जी अधिकांश लोगो को पसंद नहीं आती लेकिन अगर कद्दू का हलवा बनाया जाय तो इसे सभी पसन्द करते हैं. तो आइये फिर बनाना शुरू करें कद्दू का हलवा.
कद्दू का हलवा बनाने के लिये कद्दू एकदम पका होना चाहिये. आप कच्चे कद्दू का हलवा भी बना सकते हैं लेकिन पका कद्दू मिठास लिये हुये होता है जो हलवे के लिये अधिक उपयुक्त होता है.
Read - Kaddu Ka Halwa – Butternut Squash Halva Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Kaddu Halwa
- कद्दू - 500 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
- घी - 1/4 कप
- दूध - 1/4 कप
- चीनी - 1/2 कप
- मावा - 1/2 कप
- बादाम - 6-7
- किशमिश - 1 टेबल स्पून
- छोटी इलाइची - 4 (पाउडर)
- पिस्ते - 6-7
विधि - How to make Kaddu Halwa
कढ़ाही में कसा हुआ कद्दू और दूध डालिए और दोनों को चलाकर 5 मिनिट के लिए ढककर इसे उबलने दीजिए. 5 मिनिट बाद, इसे चैक कीजिए.
कद्दू के नरम होने के बाद, इसमें चीनी डालकर मिलाइये. इसे 2 मिनिट के लिए फिर से ढक दीजिए.2 मिनिट बाद कद्दू को चैक कीजिए. आप देखेंगे कि इसमें चीनी घुल गई है और कद्दू का रस भी निकल आया है. चमचे से थोड़ी थोड़ी देर में चलाते हुये कद्दू से रस खतम होने तक इसे खुला ही पकाइए.
इसी बीच बादाम और पिस्तों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए. मावा को भी बारीक तोड़ लीजिए.
कद्दू से रस जल जाने के बाद, इसमें 1 चमचा घी डालकर इसे भून लीजिए. फिर इसमें मावा मिला लीजिए और इनको 3 से 4 मिनिट लगातार चमचे से चलाते हुए भून लीजिए. बाद में, हलवे में बादाम और किशमिश डालकर मिला दीजिये. हलवे के गाढ़े होने पर इसमें इलाइची पाउडर मिला दीजिए.
कद्दू का हलवा बनकर तैयार हो गया है. कद्दू के हलवा को प्याले में निकालिये. कतरे हुये पिस्ते और बादाम को हलवे के ऊपर से डालकर सजाइये. गरमा गरम कद्दू का हलवा परोसिये और खाइये.
4 सदस्यों के लिये पर्याप्त
सुझाव
- दूध डालने से कद्दू के तले पर लगने का डर नही होता.
- मावा की जगह कन्डेन्सड मिल्क का उपयोग भी कर सकते हैं.
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Awsm h mam
बहुत बहुत धन्यवाद Garima
Mere ko kaddo ka halva banvanah 2200 aadmi yo ke liye kitna karcha hoga april 11ko plz ans me
इमरान जी, माफ कीजिएगा मैंने इतनी अधिक मात्रा में रेसिपी नहीं बनाई है इसलिए मुझे इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है.
Nice
कल्पना जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
HALWA MAIN DUDH DALANE SE PHT JATA HAI Q?
निशा: सोनी जी, वैसे कद्दू से दूध तो फटता नहीं हैं, कद्दू अच्छा न हो या कड़वा हो तो ऎसा हो सकता है. आप कद्दू को डालते समय कलछी से लगातार दूध को चलाते रहें जब तक उसमें उबाल न आ जाए.
sir kaddu ko pahle ubalna padega ya us ko barik kat ke direct doodh miladenge 1kg ka bana na hai
निशा: शमशुद्दीन, कद्दू को कद्दू कस कर के ही दूध में डाल कर उबालें.
I love Ur recipes,very delicious halwa
निशा: रेनू जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Kya milk use kar sakte hai ...mava ki jagah
निशा: शालिनी जी, मावा से हलवा में अच्छा स्वाद आता है, इसकी जगह कन्डेन्स्ड मिल्क का यूज किया जा सकता है.