सोया चाप दम बिरयानी - दिल्ली स्पेशल स्ट्रीट फूड Delhi Special Soya Chaap Dum Biryani
- Nisha Madhulika |
- 20,141 times read
सोया चाप दम बिरयानी दिल्ली का एक बहुत ही मशहूर स्ट्रीट फूड है. इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसे बनाने की सभी सामग्री आपको आपकी रसोई में ही मिल जाएगी. मसालों में लिपटे चावल और दही में लिपटे सोया चाप का स्वाद बहुत ही लाजवाब आता है. तो इस आसान विधि के साथ आप भी ये डिश बनाएं और इस स्वादिष्ट दम बिरयानी के स्वाद का आनंद उठाएं.
सोय चाप बिरयानी के लिए आवश्यक सामग्री Ingredients for Soya Chaap Biryani
चावल के लिए For Rice
बासमती चावल - Basmati Rice - 1 कप (200 ग्राम)
तेज पत्ता - Bayleaf - 2
दालचीनी - Cinnamon - 1 इंच
छोटी इलायची - Green Cardamom - 2
लौंग - Cloves - 3
काली मिर्च - Black Pepper - 6-7
तेल - Oil - 2 छोटी चम्मच
नमक - Salt - 1 छोटी चम्मच
ग्रेवी के लिए For Gravy
सोया चाप - Soya Chaap Sticks - 3 (250 ग्राम)
काजू - Cashew - 10-12
टमाटर - Tomato - 2
अदरक - Ginger - ½ इंच
हरी मिर्च - Green Chilli - 2
दही - Curd - 1/2 कप से थोड़ा ज़्यादा
हल्दी पाउडर - Turmeric Powder - 1/2 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - Coriander Powder - 2 छोटी चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - Red Chilli Powder - 2 छोटी चम्मच
गरम मसाला - Garam Masala - 1/2 छोटी चम्मच
दालचीनी - Cinnamon - 1 इंच
छोटी इलायची - Green Cardamom - 1
बड़ी इलायची - Black Cardamom - 1
लौंग - Cloves - 4
काली मिर्च - Black Pepper - 7-8
जीरा - Cumin Seeds - 1 छोटी चम्मच
हरी मिर्च - Green Chilli - 2
अदरक - Ginger - 1/2 इंच, कटे हुए
फूलगोभी - Cauliflower - 1 कप
गाजर - Carrot - 1, कटे हुए
दम के लिए For Dum
घी - Desi Ghee - 2-3 छोटी चम्मच
नमक - Salt - 1 छोटी चम्मच
दूध - Milk - 2 छोटी चम्मच
केसर के धागे - Kesar Strands - 20-25
धनिया पत्ता - Coriander Leaves - 1-2 बड़े चम्मच
अदरक - Ginger - 8-10, पतले-पतले लम्बाई में कटे हुए
चावल उबलने की विधि Process of boiling rice
1 कप बासमती चावल को 20 मिनट पानी में भिगो कर रखिए. समय पूरा होने पर पतीले में 4 कप पानी, 2 तेज पत्ता, 1 इंच दालचीनी, 2 छोटी इलायची, 3 लौंग, 6-7 काली मिर्च और 2 छोटी चम्मच तेल डालिए. अब इस पानी में उबाल आने दीजिए, उबाल आने पर चावल का पानी हटा कर उन्हें इसमें डालिए. वापस से इसमें उबाल आने तक इसे तेज़ फ्लेम पर पकाएं, फिर फ्लेम को लो-मीडियम करके इसमें 1 छोटी चम्मच नमक डाल कर चावल को थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते हुए 80 प्रतीशत पकाएं.
चावल के 80 प्रतीशत पक जाने पर फ्लेम बंद करके इन्हें छानिए. चावल छानने के तुरंत बाद छलनी को हटा कर चावल को एक बड़ी ट्रे में निकाल कर फैला दें ताकी भाप से चावल और ना पकें. इस तरह चावल पक कर तैयार हो जाएँगे, इन्हें फैला कर ठंडा होने रख दीजिए.
सोया चाप तलने की विधि Process of frying Soya Chaap
3 सोया चाप की स्टिक्स के छोटे-छोटे टुकड़े कीजिए. अब कढ़ाही में मीडियम-हाई फ्लेम पर तेल गरम कीजिए, याद रखिए तेल भी मीडियम-हाई गरम होना चाहिए. गरम तेल में चाप डाल कर दोनों ओर से अच्छा गोल्डन ब्राउन होने तक तलिए चाप तल कर तैयार हो जाएँगी. अब इसी तेल में 10-12 काजू डाल कर हल्का सा भूरा होने तक तलिए. इस तरह काजू भी तल कर तैयार हो जाएँगे.
ग्रेवी बनाने की विधि Process of making gravy
सबसे पहले बाउल में ½ कप से थोड़ा ज़्यादा दही लीजिए, उसमें ½ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, 2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर, 2 छोटी चम्मच कशमीरी लाल मिर्च पाउडर और ½ छोटी चम्मच गरम मसाला डालिए. अब इन मसालों के साथ दही को अच्छी तरह से फेंटिए.
फिर कढ़ाही में 2-3 बड़े चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर फ्लेम धीमी करके इसमें 1 इंच दालचीनी, 1 छोटी इलायची, 1 बड़ी इलायची (छील कर दाने डालें), 4 लौंग, 7-8 काली मिर्च और एक छोटी चम्मच जीरा डालिए. हल्का सा इन मसालों को भून कर इसमें 2 हरी मिर्च लम्बाई में कटी हुए और ½ इंच अदरक का टुकड़ा लम्बाई में कटा हुआ डालिए. फिर इसमें टमाटर-अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट (2 टमाटर, ½ इंच अदरक और 2 हरी मिर्च) डाल कर तेल छोड़ने तक भूनिए.
मसाला हल्का सा भुन जाने पर इसमें 1 कप फूल गोभी और 1 गाजर लम्बाई में कटी हुई डाल कर इन्हें मिलाएं. फिए इन्हें ढक कर 4-5 मिनट पकाएं. समय पूरा होने पर एक बार गोभी को काट कर देखिए आराम से कट रही होगी तो ये पक चुकी होगी. अब फ्लेम एकदम धीमी करके इसमें मसाले मिला हुआ दही डाल कर 2 मिनट के लिए धीमी फ्लेम पर मिलाते हुए पकाएं.
फ्लेम को मीडियम करके इसमें 1 छोटी चम्मच घी डाल कर मसाले को थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते हुए तेल छोड़ने तक पकाएं. मसाले के तेल छोड़ने पर इसमें 1 छोटी चम्मच नमक डाल कर मिलाएं, फिर इसमें तले हुए चाप डाल कर अच्छे से ग्रेवी में कोट कीजिए. अब इसमे ¾ कप पानी डालें, फिर मिला कर इसे ढक कर 5 मिनट के लिए पकाएं. समय पूरा होने पर बिरयानी के लिए ग्रेवी वाली सब्जी बनकर तैयार हो जाएगी.
बिरयानी बनाने की विधि Process of making Biryani
अब बिरयानी के लिए कढ़ाही में से ½ सब्जी निकाल लीजिए. कढ़ाही में सबसे पहली लेयर सब्जी की हो जाएगी, उसके ऊपर चावल डाल कर दूसरी लेयर बनाएँगे. फिर जो सब्जी निकाली थी उसको चावल के ऊपर डालिए. फिर इसके ऊपर बचे हुए चावल कि लियर डाल कर इस पर थोड़ा घी डालिए.
फिर इसपर केसर वाला दूध (2 बड़े चम्मच दूध में 20-25 केसर के धागे भिगोने हैं), भुने हुए काजू, थोड़ा सा हरा धनिया और पतले-लम्बाई में कटे हुए अदरक डालिए. इसे फोइल पेपर से ढक कर उसपर थाली रखें, फिर वजन के लिए चकला या कोई भी भारी बरतन रखिए. अब लो फ्लेम पर इसे 20 मिनट के लिए दम पर पकाएं. समय पूरा होने पर इसे हल्के हाथ से मिलाएं, सोया चाप दम बिरयानी बनकर तैयार हो जाएगी. इसे परोसिए और इसके स्वाद का आनंद लीजिए.
सुझाव Suggestions
चावल को पूरी तरह से नहीं बल्की 80 प्रतीशत ही पकाना है.
सोया चाप दम बिरयानी - दिल्ली स्पेशल स्ट्रीट फूड Delhi Special Soya Chaap Dum Biryani
Tags
Categories
- Special
- Indian Curry Recipes
- Vegetable Fry Recipe
- Recipe for Kids
- Vegetarian Curry Recipes
- Rice Recipes
- Indian Regional Recipes
- School Tiffin Recipe
- Featured Recipe
- Rich Gravy Recipes
- Street Food Recipes
- Biryani Recipe
- Latest Recipe
Please rate this recipe: